बरेली: मिड-डे मील खाकर बिगड़ी छात्राओं की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

बरेली के बिथरी चैनपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मिड-डे मील खाकर 11 छात्राएं बीमार पद गई। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

विद्यालय में सुबह मिड-डे मील वितरित किया गया था। मील खाने के बाद 11 छात्राओं की तबीयत अचानक से बिगड़ लगी। खाने के बाद छात्राओं ने पेट दर्द की शिकायत की। कुछ छात्राओं को उल्टी और दस्त की समस्या होने पर शिक्षकों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें कई दिनों से घटिया खाना दिया जा रहा था। उन्होंने बताया की बुधवार शाम को भी खाने में कच्ची रोटियां और कच्चे चावल काने को दिए गए थे। बृहस्पतिवार को खराब क़्वालिटी की दलिया परोसी गई, जिसे खाने के कुछ देर बाद ही उनके पेट और सिर में दर्द होने लगा।

तबियत बिगड़ने के बाद शिक्षक उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां कई घंटे तक इलाज चला। सुधार नहीं होने पर एक छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉ. विवेक कुमार ने बताया कि खराब खाना खाने की वजह से बच्चों में फूड प्वॉइजनिंग के सिम्टम्स दिख रहे हैं।

LIVE TV