तीसरी बार राष्ट्रपति बनता, तो खत्म हो जाती ‘दुनिया’

बराक ओबामालॉस एंजिलिस: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को एबीसी चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘जिमी किमेल लाइव’ शो के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप का जमकर मजाक उडाया। ओबामा ने यह भी बताया कि अगर मैं तीसरी बार राष्ट्रपति बन सकता होता, तो मिशेल मुझे छोड़ कर चली जाती।

बराक ओबामा का ट्रंप पर निशाना

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए कई ट्वीट शो के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने पढ़े, जिनमें से आखिरी था, “राष्ट्रपति ओबामा शायद अमेरिका के सबसे बुरे राष्ट्रपति के रूप में जाने जाएंगे।”

बराक ओबामा ने शो के दौरान इसका जवाब देते हुए कहा, “कम से कम मैं राष्ट्रपति के रूप में दर्ज तो किया जाऊंगा।”

किमेल ने भी डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का मज़ाक उड़ाया, जिसमें ट्रंप कहते रहे हैं कि 8 नवंबर को होने वाले चुनाव में उनके खिलाफ धांधली होने वाली है। किमेल ने कहा कि ओबामा को शो में आने के लिए ‘चुनाव में धांधली में मदद करने के काम से वक्त निकालना पड़ा होगा।’

किमेल ने ओबामा से सवाल किया, क्या आप डोनाल्ड ट्रंप को टीवी पर देखते हुए “कभी हंसते हैं…” ओबामा ने जवाब में कहा, “अधिकतर बार।”

बराक ओबामा का दूसरा और अंतिम कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होने जा रहा है। अमेरिका के संविधान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में किसी भी शख्स के लिए दो कार्यकाल पाना ही संभव है, जो ओबामा के मुताबिक यह सही है। ओबामा ने कहा मिशेल को राजनीति पसंद नहीं है, सो, “अगर मैं तीसरे कार्यकाल के लिए लड़ सकता होता, तो मिशेल मुझे तलाक दे देती।”

LIVE TV