बदमाशों पर कहर बनकर टूटी पुलिस, मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
मुज़फ्फरनगरः मुज़फ्फरनगर में पुलिस रात के अंधेरे में बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है ।एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर पूरे जनपद में चैकिंग अभियान चलाया हुआ था ।वही चैकिंग कर रही सिखेड़ा पुलिस पर बाइक सवार दो युवक फायर कर भागने लगे जिनसे पुलिस की मुठभेड़ हो गयी जिसमे पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी फरार हो गया ।
घायल बदमाश की पहचान 15 हजार के इनामी शातिर लुटेरे कलीम के रूप में हुई है जोकि सिखेड़ा थाने से वांछित चल रहा था ।घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है ।जबकि फ़रार दूसरे बदमाश की तलाश में दबिश शुरू कर दी है ।
सीओ लाइन हरीश भदौरिया ने बताया कि पुलिस चौकी भडूरा के पास सिखेड़ा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी भंडूरा से मुजफ्फरनगर की तरफ एक काली मोटरसाइकिल पर 2 अज्ञात व्यक्ति पुलिस को फायर करके भागे पुलिस ने फायर किया।
सिर्फ आम जनता के लिए कानून! मंत्री और विधायक उड़ा रहे ट्राफिक नियमों की धज्जियां
जिसमें एक बदमाश घायल हो गया जिसका नाम कलीम उर्फ बिहारी है जिस पर 15000 का इनाम है जिसमें लूट डकैती चोरी अनेक अपराधिक मुकदमे दर्ज एक साथी इसका भागने में सफल हो गया जिसकी तलाश की जा रही है जिस पर थाना सिखेड़ा से 15000 का ईनाम था।