कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध बाप का गला दबाकर मर डाला

images (16)अमरोहा। कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध बाप की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटे ने बाप को सिर्फ इस लिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि पिता ने अपने बेटे को स्विफ्ट कार खरीदकर देने से इंकार कर दिया था। मामला थाना अमरोहा देहात के कैलसा ग्राम मझोला खुर्द का है। बाप का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने ड्राईवर शराबी बेटे को स्विफ्ट डिजायर कार किराये पर चलाने के लिए खरीदकर नही दी। इसी ख़ता की सज़ा बेटे ने बाप का गला घोट कर उसकी हत्या करके दी। बिहारी के बड़े बेटे ने छोटे भाई के खिलाफ थाना अमरोहा देहात मे हत्या का मुकदमा लिखाया है। पुलिस ने हत्यारे बेटे विनोद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिश्तों के हुए इस क़त्ल मे बेटा ही बाप का क़ातिल निकला। सीओ सदर शील कुमार ने जेपीएन 7 को जानकारी देते हुए बताया कि बिहारी के छोटे बेटे हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LIVE TV