पुलिस हिरासत में प्रत्यूषा मुखर्जी का ब्वॉयफ्रेंड राहुल
एजेन्सी/ प्रत्यूषा मुखर्जी के मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस काफी समय से राहुल की तालाश कर रही थी। उम्मीद की जा रही है कि राहुल से कई अहम जानकारियां प्राप्त होंगी। बता दें कि राहुल ही प्रत्यूषा को अस्पताल लेकर गया था। पुलिस ने प्रत्यूषा मुखर्जी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
गौरतलब है कि प्रत्यूषा ने अपने आखिरी वाॅट्सअप संदेश में लिखा था, ‘मरके भी मुंह ना तुझसे मोड़ना।’ फिलहाल शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा होगा कि ये हत्या है या आत्महत्या। बता दें कि प्रत्यूषा अपने दोस्तों के साथ ही रहती थीं और उनका परिवार मुंबई से बाहर रहता है।
मांग में भरा था सिंदूर
टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने बताया कि प्रत्यूशा की मांग में सिंदूर भरा था। साथ ही उनके चेहरे पर निशाना थे और होट पूरे काले पड़ गए थे। एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान राखी सावंत ने भी बताया था कि प्रत्यूषा की मांग में सिंदूर भरा था और चेहरे पर निशान थे। राखी ने प्रत्यूशा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल पर सवाल भी उठाए।
कौन है राहुल राज सिंह?
राहुल राज झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है। राहुल काफी समय से मुंबई में रह कर छोटे-मोटे काम कर रहा है। वह माता की चौकी, अमबर धारा जैसे सीरियल में काम कर चुके हैं। वह प्रत्युषा के साथ रियलिटी शो पावर कपल में भी नजर आएं। राहुल की खुद की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है। इसके अलावा उनके युवा टाइगर एंटरटेनमेंट और मैग्नम ओपस नाम से प्रोडक्शन हाउसेस भी हैं।
क्या है मामला?
बता दें कि ‘बालिका वधु’ फेम प्रत्युषा बनर्जी ने शुक्रवार को सुसाइड कर लिया। 24 वर्षीय प्रत्युषा ने अपने गोरेगांव स्थित घर में फांसी लगा ली। गंभीर हालत में उन्हें कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वह लंबे वक्त से अपने बॉयफ्रेंड राहुल राज को लेकर काफी डिप्रेशन में थीं। राहुल राज और प्रत्युषा रिलेशनशिप में थे दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे।