प्रयागराज के बारा थाना इलाके में पुलिस और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो बाइक पर चार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई।
पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़ में उमेश और सुमरन को पैर में गोली लग गई। इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल में बदमाशों को किया रेफर किया गया है। इनके पास से 32 बोर का तमंचा, एक पिस्टल, एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
18 साल के कम को लड़कों ने पांच साल की बच्ची से किया दुष्कर्म,थाने में मचा बवाल
बता दें कि अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित था। पकड़े गए उमेश और सुमिरन कुछ दिन पहले एक दरोगा पर हुए हमले के आरोपी थे। उमेश पर 12 और सुमिरन पर सात मुकदमे, हत्या का प्रयास और लूट के मामले दर्ज हैं।