पाक में लिखा गया नया इतिहास, दुनिया ने दिया इसे मोदी इफेक्ट और भारत के खौफ का नाम
इस्लामाबाद। पाक के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के 26 आतंकवादियों ने सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। समाचार एजेंसी ने बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता अनवारुल हक कक्कड़ के हवाले से बताया, “आतंकवादियों ने एक समारोह में प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।” आतंकवादियों ने एक प्रतिबंधित संगठन के अपने कमांडर उमर बलूच के नेतृत्व में आत्मसमर्पण किया।
योगी का अल्टीमेटम आया काम, महज 5 दिन में पुलिस ने ‘मथुरा कांड’ के आरोपियों को किया गिरफ्तार
बलूच ने कहा, “हम हिंसा की निंदा करते हैं और अब से हम देश के लिए काम करेंगे।” सीनेटर नियामातुल्लाह कान जेहरी ने एक समारोह में कहा कि पिछले दो वर्षो में 1,600 से अधिक आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।