योगी का अल्टीमेटम आया काम, महज 5 दिन में पुलिस ने ‘मथुरा कांड’ के आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी पुलिसमथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में दुकान में घुसकर दो सर्राफा कारोबारियों की हत्याकांड के मामले यूपी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हत्याकांड के मामले में रंगा-बिल्ला गिरोह का हाथ सामने आ रहा है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुठभेड़ के बाद रंगा-चीमा समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रंगा-चीमा पर कई आपराधिक मामले हैं। मुठभेड़ में सात पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक कारोबारियों की हत्या के बाद से ही आरोपी पुलिस की नजर में थे। सीसीटीवी में हत्यारों की करतूत रिकॉर्ड हो गई थी। हाल ही में विधानसभा सत्र के पहले दिन यह मामला विपक्ष ने उठाया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आरोपी पकड़े जाएंगे।

सीएम ने अफसरों को तीन दिन के अन्दर आरोपियों को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया था। यूपी के डीजीपी सुलखान सिंह खुद मथुरा गए थे और केस का फॉलोअप लिया था। मामले के तूल पकड़ने के बाद पांच पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था।

बता दें कि पिछले हफ्ते मथुरा के होली गेट इलाके में सोमवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी दुकान में घुसकर गोली मारी दी। दो व्यापारियों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस कार्रवाई के बाद यूपी में क़ानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे थे। व्यापारियों ने पूरे प्रदेश में आंदोलन की धमकी दी थी।

LIVE TV