पाकिस्तान को अमेरिका ने दिए आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के निर्देश
एजेंसी/वाॅशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा पाकिस्तान को आतंकियों पर कार्रवाई करने हेतु चेताया गया है। इस दौरान अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान आईएसआई और हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई करे। दरअसल हक्कानी नेटवर्क और आईएसआई के बीच गहरे संबंधों की बात सामने आई अमेरिका द्वारा पाकिस्तान से कहा कि सभी आतंकी संगठनों को वे अपने निशाने पर ले रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जाॅन किर्बी द्वारा यह भी कहा गया कि पाकिस्तान सरकार को सभी आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करना होगी।
इन आतंकी संगठनों में हक्कानी नेटवर्क, अल कायदा, लश्कर – ए – तैयबा आदि शामिल हैं। आईएसआई ने वर्ष 2009 में सीआईए के शिविर पर हमला करने के लिए हक्कानी नेटवर्क को दो लाख डाॅलर दिए थे। उल्लेखनीय है कि हमले में 7 अमेरिकी एजेंट व ठेकेदार की मृत्यु हो गई थी। जबकि 3 और लोग मारे गए थे।
नेशनल सिक्योरिटी आर्काइव की ओर से कहा गया है कि चापमान में हमला करने हेतु अज्ञात तिथ्सिा पर हक्कानी सलार और अज्ञात आईएसआईडी अधिकारी या अधिकारियों के बीच चर्चाओं के दौरान हक्कानी और सलार दो लाख डाॅलर उपलब्ध करवाए गए थे।