मैं नाकारा और डरपोक नहीं हूं… और 10,000 फीट से गिरा ये लड़का

पर्वतारोहीएडेन वेब एक पर्वतारोही, जिसकी 10,000 फीट के वियतनाम पर्वत से गिरकर मौत हो जाती है। एडेन वो पर्वतारोही है जिसके बारे में बात करना लाजिमी हो जाता है, क्‍योंकि उसने मरने से पहले यानी की पर्वत से गिरने से पहले अपने माता-पिता से अपनी मौत की खुद माफी मांग लेता है। ऐसा वह इसलिए करता है क्‍योंकि शायद उसे आभास हो जाता है कि उसके साथ इस बार पर्वतारोहण में कुछ गलत हो सकता है।

वह अपनी फैमिली को मैसेज में लिखता है, ‘जो मुझे समझते हैं कि मैं नाकारा और डरपोक हूं वो यह जान लें कि मैं एक सफल पर्वतारोही हूं, जो जानता है कि उसकी सीमाएं क्‍या हैं।’ इसके बाद 22 साल का अनुभवी पर्वतारोही 10312 फीट की फ्रेंसिपैन पीक से एक वाटरफॅाल में गिर जाता है।

हादसे के बाद वह अपनी गर्लफ्रेंड को मैसेज करता है कि उसके दाहिने हाथ में और घुटने में चोट लग गई है। उसकी गर्लफ्रेंड उससे फेसबुक पर मैसेज कर कहती है कि वह हेल्‍प मांग ले, लेकिन वो इससे इंकार कर देता है।

एडेन का उसके बाद कुछ पता नहीं कि वो कहां गया। पांच दिनों बाद उसकी बॉडी मिलती है, जिसे उसके पिता हर आधुनिक तरीके और लोगों की मदद से तलाश करते हैं। लेकिन जब उसकी बॉडी मिलती है तो उसके किसी भी अंग को कोई नुकसान पहुंचा नहीं दिखाई देता है। जिसके कारण पुलिस बॉडी को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने को कहती है, लेकिन परिवार के लोगा इससे इनकार कर देते हैं। इसके बाद से यह मामला कोर्ट में है।

एडेन का आखिरी मैसेज रविवार रात को देखा गया, जिसमें उसने मजाकिया अंदाज में लिखा कि उसकी टार्च नीचे वाटरफॉल में गिर गयी। इस पर्वतारोही का हमेशा यही कहना रहा कि कभी इतनी मौजमस्‍ती न करो कि वो दिमाग खपा दे, हमेश अपने दिमाग को खाली और शांत रखें।पर्वतारोही

LIVE TV