परिवार को बंधक बनाकर बदमाशों लूटा

mujja-(1)2025-01-2015-01-05-99Nशाहजहाँपुर/निगोही-:थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम गिरगिचा निवासी रामभरोसे किसान है।शुक्रवार शाम को खाना खाने के बाद वह अपने परिवार पत्नी सुखदेवी,बेटी रिंकी व बेटा बासुदेव के साथ सो रहा था।रात करीब एक बजे 6 नकाबपोश बदमाश दिवाल कूदकर घर में घुस आये और उनके परिवार को बंधक बनाकर मारा पीटा,बदमाशो ने रामभरोसे की पिटाई करते हुए उसे चारपाई से बांध दिया और उसकी पत्नी के कानो के टप्स नोच लिए,पत्नी के विरोध करने पर उसकी पिटाई की और उसे भी बंधक बना दिया।बदमाशो ने रामभरोसे की बेटी रिंकी की पायल खुलवा ली और बक्से की चाबी मांगी जब उसे इंकार कर दिया तो उसके साथ भी मारपीट की।बदमाशो ने बक्सों के ताले तोड़कर उसमे रखी नगदी समेत जेवर भी लूट लिये।रामभरोसे ने अभी कुछ दिन पहले ही गाँव के किनारे अपना नया मकान बनाया है।बदमाशों ने घर की जमीन खोदकर भी देखी।इस बीच शोर शराबा सुनकर तमाम ग्रामीण जाग गए।ग्रामीणों के ललकारने पर बदमाशों ने हवाई फायर किये,तो ग्रामीणों ने भी जबाव में फायर किये,अँधेरे का फायदा उठाकर बदमाश वहाँ से भाग गए।डकैती की सूचना पाकर एसओ रजी अहमद मौके पर पहुंचे और बदमाशो के विषय में जानकारी ली।एसओ रजी अहमद ने कहा कि गिरगिचा में बदमाशो के आने की सूचना मिली थी,मगर डकैती जैसी कोई वारदात नही हुई है।

LIVE TV