
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार के दो वर्षो के कार्यकाल को कांग्रेस ने निराशाजनक बताया। पार्टी ने आरोप लगाया कि सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार सहित सभी मोर्चे पर विफल रही।
नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “यह सरकार विज्ञापनों पर जीवित है। सरकार अर्थव्यवस्था में जान-फूंकने में पूरी तरह से विफल रही। रुपया का मूल्य गिर रहा है, महंगाई बढ़ रही है और रोजगार सृजन निम्नतम स्तर पर पहुंच गया है।
कांग्रेस नेता ने कहा “प्रधानमंत्री ने प्रतिवर्ष 10 करोड़ लोगों के लिए रोजगार का वादा किया था, लेकिन रोजगार सृजन की दर सालाना केवल 1.32 लाख है”।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ” नरेंद्र मोदी सरकार के दो साल निराशानजक रहे। सरकार की बड़ी उपलब्धियों में सामाजिक तनाव, भाजपा नेताओं को उकसाना, अनावश्यक विवाद और सामूहिक हिंसा शामिल हैं।”
वहीँ पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा ‘ खुदा के बन्दे संभल जा, वक्त है अब भी बदल जा।
इसके जवाब में भाजपा सरकार में केन्द्रीय मंत्री नितिन ने कहा ‘ कांग्रेस अपनी प्रासंगिकता दिन प्रतिदिन खोती जा रही है। इनकी पार्टी में कोई कद्दावार नेता नहीं है।