दो बाइक में आमने-सामने से भिड़ंत, 5 घायल
बिजनौर
तहसील चान्दपुर के मोहल्ला सराय रफ़ी स्थित फीना कॉलोनी में क़रीब 8-30 बजे आमने सामने बाइक भिड़ंत में नगर के फीना कॉलोनी निवासी दो सगे भाई अकरम व असलम तथा जनपद अमरोहा के ग्राम खेड़ा अकरोला निवासी इंतकाम, इमरान व क़ादिर घायल हो गये। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ ले जाया गया। जहां चिकित्सको ने इमरान व इंतकाम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी। तथा असलम,अकरम व क़ादिर की हालत चिंताजनक देखते हुये बिजनौर ज़िला अस्पताल रैफर कर दिया|