तुर्की में तख्तापलट के प्रयास में शामिल 3 पूर्व राजनयिक गिरफ्तार

तुर्की में तख्तापलटअंकारा। तुर्की में तख्तापलट के प्रयास में शामिल होने के आरोप में शनिवार को तीन पूर्व राजनयिकों को गिरफ्तार किया गया।

तुर्की में तख्तापलट के साजिशकर्ता

गुरकान बालिक अगस्त 2013 से जुलाई 2014 तक पूर्व प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लू के कार्यकारी सहायक और अब्दुल्लाह गुल के विदेश नीति सलाहकार के रूप में कार्य कर चुके हैं।

अली फिंदिक और तुनके बबाली कोस्टा रिका और कनाडा के पूर्व राजदूत रहे हैं, जिन्हें फेतुल्लाह आतंकवादी संगठन (एफईटीओ) से संबंध होने पर पद से निलंबित कर दिया गया था।

वहीं, तुर्की द्वारा फेतुल्लाह पर 15 जुलाई को हुए तख्तापलट के प्रयास का साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया गया है। इन तीन संदिग्धों को जेल भेज दिया गया है और अंकारा की एक अदालत में इनका मामला लंबित है।

LIVE TV