
काबुल। अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में एक सैन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक शीर्ष तालिबान आतंकवादी और उसके छह अन्य साथियों को मार गिराया। समाचार एजेंसी ने गर्वनर अब्दुल हई नहिमी के हवाले से कहा, “अफगानिस्तान सेना के युद्धक विमानों ने मंगलवार की रात को दंड-ए-घुरी जिले में कई जगह गोलाबारी की, जिसमें बगलान के स्वघोषित गवर्नर शीर्ष तालिबान आतंकवादी मौलवी हेलेल और उसके छह साथियों को मार गिराया गया।”
कुदुंज व उसके पड़ोस बगलान और तखर प्रांत में बीते कुछ महीनों से भारी संघर्ष जारी है, क्योंकि तालिबान अफगानिस्तान के शांतिपूर्ण क्षेत्र में सरकारी बलों को चुनौती देने की कोशिश में जुटा हुआ है।