तलाक का ऐसा जश्न नहीं देखा होगा पहले कभी, शख्स ने पार कर दी सारी हदें

दुनिया में भी कई तरह के लोग होते हैं, एक तो वो जो अपनों को कभी खोना नहीं चाहते हैं और हर चीज को काफी गंभीरता से लेते हैं। वहीं दूसरे ऐसे लोग, जिनके जुदा अंदाज को देख लोग भी हंसते हैं और कहते हैं यार ये तो कमाल है…। कुछ ऐसा ही मामला हाल में देखने को मिला। दरअसल पति-पत्नी में झगड़े भी खूब होते हैं और कभी-कभी नौबत तलाक की भी हो जाती है।

तलाक का ऐसा जश्न

इतना सब होने पर आपने लोगों को अक्सर परेशान होते हुए ही देखा होगा लेकिन इस इंसान ने अपने पार्टनर से तलाक लेने के बाद जैसा जश्न मनाया। उस देख सभी लोग हैरान रह गए और अपना पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गए।

…जब शिवमंदिर में मुसलमानों ने पढ़ी नमाज, तो खतरे में आ गई धर्म के ठेकेदारों की सियासत

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ब्रायन नाम के एक शख्स ने अपने डायवोर्स के बाद ऐसा जश्न मनाया कि लोग भी इनके कायल हो गए।

‘व्हाइट हाउस’ में छिपा है एक ऐसा रहस्य, जिससे राष्ट्रपति ट्रंप भी नहीं रहे अछूते…

दरअसल ब्रायन ने अपने पार्टनर से तलाक के बाद अपनी कार के पीछे एक बैनर लगवा दिया है, जिस पर लिखा है ‘Just Divorced’। यही नहीं इसके साथ ही वह ढ़ोल और नगाड़ों के साथ पूरे शहर में इस बात का ढिंढोरा भी पीट रहे हैं। वह लोगों को यह बताना चाहते हैं कि तलाक के बाद वह बेहद खुश हैं। उन्हें इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता।

LIVE TV