तबलिगी जमात से निकला कोरोना, ना जानें कितनों की लेगा जान?
नई दिल्ली।
तब्लीगी जमात को लेकर दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले की 5 मस्जिदों से 48 विदेशियों को तलाशा गया है. पता चला है कि ये सभी मरकज़ में शामिल होने के बाद नार्थ ईस्ट जिले में आए थे जिसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने जिला प्रशासन को दी है. इन सभी का मेडिकल चेकअप किया जा रहा है. शास्त्री पार्क, सीलमपुर, दयालपुर और वेलकम इलाके में ये लोग मस्जिद में रह रहे थे. इस समय जिला प्रशासन की हेल्थ टीम ने दयालपुर इलाके में कुछ विदेशियों को जांच के बाद क्वारंटाइन किया है. दिल्ली के भारत नगर इलाके के संगम पार्क में भी ऐसे विदेशी लोगों का पता चला है जो निजामुद्दीन इलाके में मरकज में शामिल हुए थे. अभी भी पुलिस ऐसे 1600 लोगों को तलाश रही है जो या तो इस जमात में शामिल हुए है या इनके सम्पर्क में आए हैं.
जाँच में पुलिस को संगम पार्क इलाके के एक घर में 8 विदेशी लोगों के ठहरने का पता चला. ये लोग 19 मार्च से यहाँ ठहरे थे और निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए थे. ये 8 विदेशी नागरिक किर्गिस्तान के बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फ्लाइट रद्द होने से ये रुके हुए थे. बहरहाल इन सभी को कोन्टाइन के लिए बाहरी दिल्ली के सुल्तान पूरी इलाके में भेज दिया गया है.
जयपुर में रह रहे थे 5 चायनीज, इलाका सील, मचा हड़कंप
निजामुद्दीन में कोरोना वायरस का केंद्र बने मरकज में राजस्थान के भी 64 लोग मिले हैं. राजस्थान में सबसे ज़्यादा 20 लोग श्रीगंगानगर में, 16 भारतपुर में, 12 बाडमेर , 6 हनुमानगढ़, 5 उदयपुर, 4 टोंक और 1 अजमेर में मिले हैं. इनमें से ज़्यादातर को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
उधर, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (नॉएडा) से खबर है कि 7 मार्च को 11 व्यक्ति एवं 12 मार्च को 10 व्यक्ति, थाना इकोटेक 3 से 6 व थाना दनकौर से 17 लोगों का जमात के कार्यक्रम में शामिल होने के बारे में पता चला है. हालाँकि इनकी जाँच में कोरोना कि जाँच नेगेटिव आयी है.