ट्रंप की सभा में बंदूक होने की खबर से मचा हड़कंप, एक शख्श हिरासत में

डोनाल्ड ट्रंप की सभानेवाडा। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की सभा में रविवार सुबह उस समय हंगामा मच गया  जब भीड़ में किसी ने अपने पास बंदूक होने की बात कही।

यह घटना उस समय की है, जब ट्रंप नेवाडा के रेनो में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और एक शख्स को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि सीक्रेट सर्विस ने बताया रैली में किसी के पास कोई हथियार नहीं मिला है।

एक शख्‍स के पास बंदूक होने की खबर

सभा में हंगामा शुरू होते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी स्टेज पर आए और ट्रंप को वहां से सुरक्षित ले गए। इस हंगामे की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रंप रोशनी से अपनी आंखें बचाते हुए भीड़ की तरफ कुछ ध्यान से देखने की कोशिश कर रहे हैं, तभी सुरक्षाकर्मी आते हैं और उन्हें सुरक्षाघेरे में स्टेज के पीछे ले जाते हैं। इस बीच सभा में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है।

ट्रंप बोले- कोई नहीं रोक सकता हमें

हालांकि आरोपी शख्स को हिरासत में लिए जाने के बाद ट्रंप दोबारा मंच पर पहुंचे और सभा को संबोधित किया। ट्रंप ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले पर तुरंत एक्शन लिए जाने के लिए यूनाइटिड सीक्रेट सर्विस और लॉ एनफोर्समेंट रिसोर्सिज का शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने सभा में मौजूद बाकी लोगों को सपोर्ट देने के भी धन्यवाद कहा। ट्रंप ने आगे कहा है कि अमेरिका को फिर से सुरक्षित और शानदार बनाने में उन्हें कोई नहीं रोक सकता।

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/795084117192810496

आठ नवंबर को हैं चुनाव

आपको बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव 8 नवंबर को हैं। इस पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से हिलेरी क्लिंटन उम्मीदवार के तौर पर आमने-सामने हैं। चुनाव प्रचार के लिए दोनों के पास अब कुछ घंटों का ही समय बाकी रह गया है।

LIVE TV