‘डॉली की डोली’ तर्ज पर युवतियों का लुटेरा गैंग, कुंवारे लड़कों को बनाता है निशाना

doli-ki-doli_1461477218एजेंसी/ यूपी के अलीगढ़ में सोनम कपूर अभिनीत चर्चित हिंदी फिल्म ‘डॉली की डोली’ की तर्ज पर एक लुटेरा गैंग चल पड़ा है। यहां युवतियां और उनके परिवार की कुछ बुजुर्ग महिलाएं शादियां कराकर युवकों को चपत लगाती हैं, अचानक जेवरात आदि लेकर गायब हो जाती हैं।

इस गैंग का शिकार हुआ नौरंगाबाद का युवक अब ठगा सा महसूस कर पुलिस से मदद की आस लगाए बैठा है। उसकी मानें तो उसकी पत्नी बनी युवती और उसकी बहन की शुक्रवार को धौलपुर में शादियां हुई हैं।

युवक रविकांत मूल रूप से ढसन्ना हरदुआगंज का रहने वाला है। वह काफी समय से नौरंगाबाद छावनी में किराये पर रहता है और मजदूरी करता है। उसका पिछले काफी समय से पिता के परिचित के घर आना जाना था। वहां घर में दो अविवाहित बहनें थी।

बड़ी बहन से पिछले साल 16 जून को उसकी बाकायदा एक मंदिर में शादी कराई गई और वह पत्नी बनकर रवि के घर आकर रहने लगी। साथ में एक सास भी रह रही थी।इस दौरान तमाम प्रयास के बाद भी उसकी पत्नी गर्भवती होने को तैयार नहीं हुई। अब आकर 8 अप्रैल को एक दिन उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी व सास घर से जेवर लेकर गायब हो गई। शाम को लौटने पर जब उसने फोन किया तो बताया कि वह रिश्तेदार के घर आ गई है। लौट आएगी। मगर न तो लौटी और फिर फोन बंद हो गया।

तीन-चार दिन इंतजार के बाद पता चला कि बाकायदा कार्ड छपवाकर उसकी पत्नी व साली की धौलपुर व मुंबई के दो युवकों से शादियां की जा रही हैं। यह शादी 22 अप्रैल को धौलपुर में हुई हैं। इसके बाद जब वह जांच में जुटा तो पता चला कि इससे पहले भी उसकी रिश्तेदार महिला ने परिवार की एक अन्य युवती की छह-छह शादियां कराई हैं।

इसी तरह शादी के बाद युवतियां कुछ दिन ससुराल में रुकती हैं और फिर जेवरात आदि लेकर गायब हो जाती हैं। खास बात है कि वह ऐसे ही बिन मां-बाप के युवकों को अपना शिकार बनाती हैं, जो अकेले रहते हैं।

इस बार भी धौलपुर व मुंबई के दो ऐसे ही युवक शिकार बनाए गए हैं। इस मामले में अब रविकांत पुलिस की मदद के लिए प्रयासरत है। उसका प्रयास है कि जैसा उसके साथ हुआ है। ऐसा भविष्य में किसी अन्य के साथ न हो।

ऐसी ही थी फिल्म की कहानी
वर्ष 2015 में रिलीज हुई फिल्म डॉली की डोली की कहानी भी कुछ इसी तरह से थी। फिल्म के मुख्य किरदार में सोनम कपूर एक गैंग के साथ बाकायदा मां-बाप के साथ घर में रहती हैं। अविवाहित युवक से नाम-पता बदलकर रिश्ता तय होता है।

शादी होती है और फिर शादी की पहली रात में ही सोनम कपूर और गैंग जेवरात लेकर शहर से ही गायब हो जाता है। लगातार कई केस होने के बाद पुलिस इस गैंग को तलाशती है।

LIVE TV