डॉनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया को सगाई में दी थी डायमंड रिंग जिसकी कीमत जानकर रह जाएंगे आप दंग!
भारत में डॉनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी के दौरे पर कई खबरें आ चुकी हैं और आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 49 वर्षीय मेलानिया ट्रंप कितनी स्टाइलिश हैं और उन्हें क्या पहनना पसंद है. वे पहले एक मॉडल रह चुकीं हैं औप अपने फैशन सेंस के लिए सराही जातीं हैं. अलग-अलग ब्रांड्स की शौकीन मेलानिया पार्टी लुक से लेकर फॉर्मल और स्पोर्टी लुक में अच्छी लगती हैं.
सितंबर 2017 में मिलानिया ट्रंप अपनी गुलाबी ड्रेस के लिए खासा सुर्खियों में आईं जब यूनाइटेड नेशन के एक कार्यक्रम में मेलानिया गहरे गुलाबी रंग की पोशाक में पहुंची, और इसी ड्रेस के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गई। आइए जानते हैं मेलानिया ट्रंप के अलग-अलग महंगे ग्लैमर स्टाइल के बारे में सबकुछ-
मेलानिया को ‘अल्तुजारा’, ‘डेल्पोजो’ , ‘मैरी कटरांटजू’ और माइकल कोरे जैसे ब्रांड्स के परिधान बेहद पसंद हैं। जिसमें भी चटख रंग और ओवरकोट लुक उनको बेहद पसंद है। मेलानिया ट्रंप ब्रांड्स को लेकर काफी शौकीन हैं।
डोल्चे और गब्बाना जैकेट – कीमत लगभग 36 लाख रुपये (Dolce & Gabbana jacket — $51,500)
मेलानिया ट्रंप ने ( $ 51,500) डोल्चे और गब्बाना जैकेट पहनी थी। जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है जितना एक आम अमेरिकी सालाना कमाता है। जिसकी कीमत लगभग 36 लाख रुपये है। मल्टीकलर जैकेट उन्होंने जी- 7 सबमिट इटली में पहनी थी।
गुच्ची कोट – लगभग 2.5 लाख (Gucci coat — $3,701)
हल्के पीले रंग का गुच्ची कोट जिसपर बटरफ्लाई लुक की बेल्ट थी। यह ड्रेस मेलानिया ने हेल्सिंकी में शिखर सम्मेलन में पहनी, जहां राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी प्रधानमंत्री पुतिन के साथ मुलाकात की थी।
माइकल कोरे जैकेट और क्रिश्चियन लुबोटिन हाई हील के जूते – लगभग 2 लाख रुपये (Michael Kors jacket and Christian Louboutin heels — $2,970) की ड्रेस पहनी मेलानिया ने। मौका था वॉशिंगटन में फ्रेंच लीडर्स की बैठक का जिसमें मेलानिया ट्रंप और फ्रांसीसी पहली महिला ब्रिगिट मैक्रोन दोनों ने सफेद ड्रेस पहनी थी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और गवर्नर बॉल कार्यक्रम के दौरान मेलानिया ट्रम्प, 9 फरवरी, 2020, व्हाइट हाउस में एक स्लीवलेस ब्लैक गाउन पहना। जिसको कैरोलिना हेरेरा ने डिजाइन किया था।
ट्वीटर पर ट्रंप से बॉलीवुड खान ने पूछा अजीब सवाल, पल भर में हो गया वायरल
1998 में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप की पहली बार पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात। न्यूयॉर्क सिटी फैशन वीक की पार्टी के दौरान डोनाल्ड और मेलानिया पहली बार मिले थे। उस समय डोनाल्ड ट्रंप 52 साल और मेलानिया 28 की थीं। डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया को सगाई में दी थी 1.5 मिलियन डॉलर (10,77,63,075 करोड़) की डायमंड रिंग।
भारत के लिए अपनी खास पोशाक को मेलानिया ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। सफेद रंग का जंपसूट जिसपर बनारसी बेल्ट बंधी हुई थी। बेहद शालीन शाही अंदाज में अमेरिकी फर्स्ट लेडी भारत की जमीन पर उतरीं।
जितनी महंगी ड्रेस मेलानिया पहनती हैं उससे महंगे पर्स (व्हाइट हिमालय बिर्किन) भी लेती हैं। हालांकि, अब तक का बिकने वाला सबसे महंगा बिर्किन बैग, जिसे व्हाइट हिमालय बिर्किन कहा जाता है,
£ 287,403.99 ( ढाई करोड़ लगभग ) में बेचा जाता है। इसमें 18-कैरेट-गोल्ड हार्डवेयर पर 240 से अधिक हीरे के साथ नीलोटिक मगरमच्छ से बनाया गया।