डाककर्मी की हत्या का खुलासा
कुछ दिन पूर्व हुई डाककर्मी की हत्या का खुलासा…..
स्वाट टीम व थाना हरदी की सयुक्त टीम ने दो को किया गिरफ्तार….
स्वाट टीम व हरदी थाना की टीम ने मिलकर स्वाट टीम प्रभारी संजय दुबे के नेतृत्व मे अभियान चला कर कल बालासराय मोड़ के पास स्थित पुलिहा से -प्रभाकर मिश्रा
– परशुराम कस्यप
को एक तमंचे व दो जिन्दा कारतूस सहित मुखबिर की खाश सूचना पर गिरफ्तार कर पीड़ित के परिवार को न्याय दिलवाने मे मदद की।