जीएसटी के विरोध में खिला ‘कमल’, थिएटर मालिकों ने की हड़ताल
चेन्नई : गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू होने के बाद कुछ इसका सपोर्ट और कुछ विरोध कर रहे हैं. जीएसटी के विरोध में थिएटर के मालिकों ने हड़ताल कर दी है, जिसकी वजह से तमिलनाडू के 1100 से ज्यादा सिनेमाघरों पर ताला लग गया है. इन लोगों के समर्थन में कमल हासन ने अपनी आवाज बुलंद की है.
यह भी पढ़ें : नहीं होगी सलमान और रणबीर की टक्कर
जीएसटी का विरोध कमल हासन पहले से ही कर रहे हैं और उन्होंने इस हड़ताल को सही बताया है.
कमल ने कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री एकजुट होने वाली है और जल्द ही एक आवाज में बोलेगी. कमल ने कहा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होने वाला है.
यह भी पढ़ें : फैमिली संग छुट्टियां मना रहे ऋतिक, सोनाली बेंद्रे भी दे रहीं साथ
कमल जीएसटी को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने वित्त मंत्री अरुण जेटली से गुजारिश करते हुए कहा था कि सिनेमा टिकट पर जीएसटी की दर को 12 से 15 फीसदी ही रखा जाए.
जीएसटी लागू होने के बाद 100 रुपए से ज्यादा वाले टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं 100 रुपए से नीचे वाले टिकटों पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा.
केन्द्र सरकार ने टिकटों पर 28 फीसदी टैक्स प्रस्तावित किया है. खबरों के मुताबिक, टीडीपी नेता यनामला रामकृष्णानंदु ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र लिखकर क्षेत्रीय सिनेमा पर जीएसटी का भार कम करने को भी कहा था. उनका कहना था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान होगा.