
लखनऊ : आर्मी और राजनीति का दूर दूर तक काेई नाता नहीं है पर जब इश्क सिर चढ़कर बाेलता है ताे सब कुछ हाेने लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब एक आर्मी ऑफिसर की बेटी काे प्रदेश के एक बड़े नेता के बेटे से प्यार हाे गया पर राजनीति की बेड़ियां जब कसीं ताे दाेनाे के प्यार में कुछ दूरियां भी आईं। आखिर नेता जी काे बेटे के प्यार के आगे झुकना पड़ा और आर्मी अधिकारी की बिटिया उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने की बहू बनीं।

वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पत्नी और कन्नाैज से सपा की सांसद डिंपल यादव (जन्मतिथि- 15 जनवरी1978) का जन्मदिन है। उनकी खूबसूरती के आगे बाॅलीवुड की अभिनेत्रियां भी कमजाेर पड़ जाती हैं। बेहद ही सौम्य और शांत डिंपल यादव और उनके पति अखिलेश यादव की प्रेम-कहानी पूरी फिल्मी है। अखिलेश और डिंपल की जब मुलाकात हुई तो अखिलेश 21 साल के थे और डिंपल 17 की थीं।
जहां डिंपल लेफ्टिनेंट कर्नल एससी रावत की बिटिया थीं वहीं अखिलेश देश की राजनीति में बड़ा स्थान रखने वाले सपा सु्प्रीमो मुलायम सिंह यादव के पुत्र। एक का परिवार सियासी दांवपेंच से कोसो दूर तो वहीं एक के परिवार में सियासत के दो-चार के अलावा कुछ नहीं। डिंपल यादव उत्तराखंड की रहने वाली हैं। उनका परिवार आर्मी बैकग्राउंड से है। यह तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।
डिंपल यादव ने लखनऊ विवि से पढाई की है। लखनऊ के ही एक फंक्शन में उनकी मुलाकात अखिलेश यादव से एक कॉमन फ्रेंड के जरिये हुई। उस समय अखिलेश सियासी दांवों से दूर आस्ट्रेलिया से पढ़ाई करके लौटे थे। दोनों की मुलाकात को एक-दूसरे की बातें अच्छी लगीं, फिर दोस्ती हुई और बाद में दोस्ती प्यार और शादी में तब्दील हो गई।
दरअसल ऐसा कहा जाता है कि पहले दोनों की शादी के लिए मुलायम सिंह यादव तैयार नहीं थे लेकिन बाद में दोनों के प्यार के आगे उन्हें झुकना ही पड़ा। 24 नवंबर 1999 को डिंपल और अखिलेश की शादी हुई। डिंपल और अखिलेश के प्यार की बगिया में उनके तीन फूल अदिति, अर्जुन और टीना है, जिसमें अर्जुन और टीना जुड़वा हैं। आप काे जानकर हैरानी हाेगी कि डिंपल यादव को पेंटिंग और घुड़सवारी का भी शौक है।
https://www.youtube.com/watch?v=a_-Lokp9TrU