लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ राज्यों की 71 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। इस 71 सीटों पर 945 उम्मीदवार मैदान में हैं।
इस चरण में महाराष्ट्र की 17, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की 13-13, पश्चिम बंगाल की आठ, मध्यप्रदेश की छह, बिहार की पांच और झारखंड की तीन सीटों पर मतदान है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट के लिए दूसरे चरण की वोटिंग भी हो रही है। इस चरण में कुल 12 करोड़ 79 लाख 58 हजार 476 मतदाता हैं।
जम्मू-कश्मीर कुलगाम जिला के अनंतनाग में मतदान चल रहा है। यहां भाजपा से सोफी युसुफ, नेशनल कांफ्रेंस से हसनैन मसूदी और पीडीपी से महबूबा मुफ्ती उम्मीदवार हैं।
सुबह 10 बजे तक 2.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कुलगाम 0.5%
नूराबाद 5.9%
एचएस बुघ 0.4%
देवसर 4.9%
लखनऊ में भीषण आग का कहर, केशव नगर के कबाड़ मार्केट में भीषण आग
सुबह 9 बजे तक 1.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कुलगाम 0.3%
नूराबाद 2.3%
एचएस बुघ 0.2%
देवसर 2.4%
Jammu & Kashmir: Polling underway at a polling booth in Kurigam area of Kulgam. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/lfeVDTgTor
— ANI (@ANI) April 29, 2019
यहां सुबह 8 बजे तक 0.2 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कुलगाम 0.0%
नूराबाद 0.5%
एचएस बुघ। 0.1%
देवसर 0.3%
कुल प्रतिशत 0.2%