चारा लेने गई युवती से सामूहिक दुष्कर्म
रामपुर थाना मिलक
चारा लेने गई युवती से 5 लोगो ने जबरन किया दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी के साथ इस घिनोने कृत्य को दिया अंजाम| परिजनों को इसकी जानकारी न देकर युवती ने पहले बात को छुपाया पर जब उसकी हालात बिगड़ने लगी तब उसने अपने परिवार को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के आँखों तलै अँधेरा छा गया परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी व मुकदमा दर्ज कराया पीडीता के अनुसार घटना 10 दिन पूर्व की है जब वह खेत में चारा लेने गई थी तभी अज्ञात 5 लोगों ने उसको खेत में दबोच लिया व उसके मुह में कपड़ा ठुस्स के जबरन उसके साथ रैप किया| रोशन लाल रामकिशोर विनोद व उसके 2 अन्य साथियो ने इस घटना को अंजाम दिया है सरे अभी फरार है पीडीहत की माँ के अनुसार सारे केश की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है|