गोरक्षकों पर शिवसेना का सीधा वार, ‘हिंदुत्व’ के खिलाफ है गोरक्षा के नाम पर हत्या

गौरक्षकों पर हमलामुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद शिवसेना ने भी गौरक्षकों पर हमला बोला है। शिवसेना ने कहा है कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करना हिंदुत्व के खिलाफ है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से भी अपील करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार गोमांस पर एक राष्ट्रीय नीति पेश करें। हाल ही में गोरक्षकों द्वारा लोगों को पीट कर मारे जाने की ज्यादातर खबरें भाजपा शासित राज्यों से ही आई हैं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक लेख के जरिए कहा है कि ”गोमांस का मामला लोगों के खाने की आदतों और उनके रोजगार से जुड़ा है, इस वजह से इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए।” गौरतलब है कि शिवसेना से पहले पीएम मोदी भी गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करने वालों को चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें : चलती बस में BJP नेता ने युवती से बनाए संबंध, वीडियो वायरल

शिवसेना ने आगे कहा कि वह गोरक्षा पर पीएम मोदी के इस रवैये का स्वागत करते हैं। इस देश में गोरक्षा के नाम पर किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और निर्दोष लोगों की हत्या हिंदुत्व के सिद्धांत के खिलाफ है।”

यह भी पढ़ें : देश का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया GST से प्रभावित

हाल ही में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी गोमांस खाने और गोहत्या के संदिग्धों की लोगों द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने के मामलों को गंभीर समस्या बताया था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि राजग सरकार के तीन साल के कार्यकाल की अपेक्षा पहले की सरकारों में इस तरह के मामले अधिक हुए थे।

LIVE TV