
रिपोर्ट- जावेद चौधरी/गाजियाबाद
गाजियाबाद इंदिरापुरम पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़। मुठभेड़ में 25 हजारी इनामी बदमाश हुआ पुलिस की गोली लगने से घायल। बदमाश की गोली से एक पुलिस कर्मी भी घायल हुआ। बता दे कि इंदिरापुरम थाना इलाके में 22 सितंबर को स्कूटी सवार दो बदमाशों में एक युवती से मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे।
युवती दुवारा इस मामले कन्ट्रोल रूम को सूचना दी सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया था इसी बीच बदमाशों ने पुलिस कर्मी को काफी दूर तक घसीटा था और पुलिस कर्मी घायल भी हो गया था।
मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलास में जुटे थे कि मुखबिर से सूचना पर वसुंधरा कट के पास एक संगदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे एक पुलिस कर्मी घायल हो गया।
करंट लगने से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, मौके पर पहुंचे ग्रामीण
पुलिस की जवाबी फायरिंग मे एक बदमाश घायल हो गया पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम आदित्य बताया घायल बदमाश पर लूट स्नेचिंग की दर्जनों मामले दर्ज है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूट की बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।