करंट लगने से संविदाकर्मी लाइनमैन की मौत, मौके पर पहुंचे ग्रामीण

REPORT-LUV KUMAR SINGH

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिरकौरा में बुधवार की शाम 4 बजे करीब विद्युत ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे संविदाकर्मी लाइनमेन धर्मेंद्र कुमार 26 पुत्र रविन्द्र कुमार ग्राम नगला छोटे भरथना को करंट लग गया।

धर्मेंद्र के करंट की चपेट में आने की सूचना पर मौके पर पहुचे परिजन व ग्रामीण उपचार के लिए जिला अस्पताल इटावा ले गए जहां चिकित्सकों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया गया।

करंट से मौत

घटना से मृतक की पत्नी कविता, पुत्र शेरा 4वर्ष व पुत्री दिव्या 2 वर्ष आदि परिजनों में मातम पसर गया। उक्त संबंध में एसडीओ विद्युत राहुल कुमार ने बताया कि  घटना के दौरान बिजली आपूर्ति रोस्टिंग के तहत बंद थी।

स्कूलों और कोचिंग्स में छात्राओं की सुरक्षा को abvp ने दिया एसएसपी को ज्ञापन

ट्रांसफॉर्मर पर काम करने के लिए ग्राम काठमऊ स्थित विद्युत पावर केंद्र से शट डाउन भी दिया गया था।

पर घटना स्थल के समीप लगे मोबाइल टावर का जनरेटर चलने के कारण विद्युत लाइन में करंट आ गया। जिसके कारण धर्मेंद्र करंट की चपेट में आ गया।

LIVE TV