
मऊ में ईवीएम को बदलने की अफवाह पर सोमवार रात साढ़े दस बजे मंडी परिषद में बने स्ट्रांगरूम पर पहुंचे सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के 50-60 समर्थकों के हंगामा करने पर पुलिस ने पीटा और खदेड़ दिया।

घटना की सूचना मिलने पर डीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, एसपी सुरेंद्र बहादुर मौके पर पहुंच गए। डीएम का कहना है कि ईवीएम की सुरक्षा के लिए पार्टी के दो लोगों को बतौर एजेंट रखा गया है
इसके बाद भी भीड़ पहुंचने का मतलब है कि ये लोग ईवीएम लूटने की मंशा से आए थे। पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके से दर्जन भर वाहन भी जब्त किए गए हैं।
मतदान दिवस में लापरवाही, 5 पीठासीन अधिकारियों समेत इतने कर्मचारी निलंबित
चंदौली जिले में ईवीएम बदलने की अफवाह पर सोमवार की रात गठबंधन प्रत्याशी अतुल राय के समर्थक ख्वाजा जहांपुर स्थित मंडी समिति पर पहुंचे और वहीं बैठ गए।