क्या आप जानते हैं चींटियों से जुड़ी ये खास बातें?  उड़ा देंगी ये आपके होश…

हमारे पर्यायवरण के संतुलन में हर जीव-जंतू की अलग ही भूमिका होती है. चाहे वो छोटा सी कीड़ा ही क्यों न हों. सभी इस पर्यायवरण को चलाने के लिए जरुरी है. ऐसे में बात करें एक छोटी सी चींटी की तो उसे तो हर घर में पाया जा सकता है. आपने कभी गौर किया है कि चींटियां एक लाइन में ही चलती हैं? लेकिन क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है? आज हम आपको बताने जा रहे हैं उनसे जुड़े कुछ खास बातें…

ants

 

बता दें कि चींटियां सामाजिक प्राणी होती हैं, जो कि कॉलोनी में रहती हैं और इस कॉलोनी में रानी चींटी, नर चींटी और बहुत सारी मादा चीटियां भी होती हैं. वहीं रानी चींटी के बच्चों की संख्या लाखों में पाई जाती है और नर चींटियों की पहचान यह होती है कि उनके पंख लगे हुए होते हैं, जबकि मादा चींटियों के पंख नहीं रहते हैं. आमतौर पर हम सिर्फ लाल और काली चींटियों के बारे में ही जानते हैं, हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में चींटियों की 12 हजार से भी ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं. वहीं अंटार्कटिका को छोड़कर दुनिया के हर कोने में चींटियां मौजूद हैं.

पर्यावरण के लिए सरकार की बड़ी पहल, लगाए जाएंगे 58 लाख पौधे

दुनिया की सबसे खतरनाक चींटियां ब्राजील में स्थित अमेजन के जंगलों में मिलती है और कहा जाता है कि वे इतना तेज डंक मारती हैं जैसे कि लगता है बंदूक की गोली शरीर में घुस गई हो और इसी खासियत के कारण इन चींटियों को ‘बुलेट एंट (चींटी)’ के नाम से भी जाना जाता है. वहीं चींटी सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले कीड़े की श्रेणी में आती हैं. विशेष प्रजाति ‘पोगोनॉमीमेक्स ऑही’ की रानी चींटी लगभग 30 सालों तक जिंदा रहती है.

 

LIVE TV