कैंसिल चेक से क्रॉस लाइन मिलाकर बैंक से धोखाधड़ी! निकाले हजारों रुपए

Reporter- Vishal Singh

यूपी के गोण्डा में धोखाधडी का एक मामला प्रकाश में सामने आया है जिसमें कैंसिल चेक लेने के बाद कैंसिल और क्रॉस लाइन को मिटाकर बैंक से एक बड़ी रकम निकाल ली गयी।

पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है हालांकि मामले की शिकायत होने पर पुलिस जांच एंव कार्यवाही की बात कही है। शहर के तिरंगा कॉम्प्लेक्स में एक मोबाइल शॉप पर बैठकर स्कीम बताते हुए व कैंसिल चेक लेते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया।

 

आपको कोटक महिंद्रा का कर्मचारी बताया और स्वेप मशीन लगाने के लिए फॉर्मेलिटी पूरी करके वहीं बैंक से पैसा निकालते व बाहर निकलकर ई-रिक्शे पर बैठते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया।

नगर कोतवाली के ठीक पीछे स्थित इस दुकान मालिक को अड़तालीस हजार सात सौ रुपये का चूना लगाकर यह व्यक्ति फरार हो गया लेकिन युवक की सारी करतूत दुकान पर लगे व बैंक से पैसा निकालते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। अब आपको पूरा मामला समझाते हैं दरसल सीसीटीवी में दिख रहा यह आदमी अपने आप को कोटक महिंद्रा बैंक का कर्मचारी बताता है और स्वैप मशीन लगवाने के लिए फॉर्मेलिटी के नाम पर कुछ कागजातों के साथ एक कैंसिल चेक दुकानदार द्वारा साइन करवाकर ले जाता है।

फिर कुछ घण्टों बाद दुकान मालिक सागर के मोबाइल पर रुपयों के निकलने का मैसेज आता है तब दुकान मालिक ने जब बैंक जाकर चेक देखा तो हैरान हो गया। चेक पर क्रॉस की गई लाइन व कैंसिल लिखा हुआ सब कुछ गायब था और केवल हस्ताक्षर व धनराशि ही लिखा था। पीड़ित सागर ने बताया कि युवक अपने को कोटक महेंद्रा बैंक से होना बताकर स्वैप मशीन का स्कीम बता आधार कार्ड, बैंक के दो कैंसिल चेक की मांग की

इससे पहले उसने स्कीम भी बताया। मैंने जैसे ही चेक निकाला वह स्वयं चेक लेकर अपने पेन से दो चेक पर कैंसिल लिखकर क्रॉस कर दिया और हस्ताक्षर करने को कहा की ये तो कैंसिल है कोई दिक्कत नही है तो मैंने हरताक्षर कर चेक दे दिया। थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर अड़तालीस हजार सात सौ रुपए निकलने का मैसेज आया तो मैंने बैंक को फोन कर पूछा कि ये कैसा पैसा निकाला गया है तो मैनेजर ने बताया अभी एक युवक चेक लेकर पैसा ले गया है। हाइटेक फ्रॉड के इस पूरे मामले पर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्यवाही कराई जा रही है।

यूपी के गोण्डा मे धोखाधडी का एक हाईफाई मामला प्रकाश में सामने आया है जिसमे कैंसिल चेक लेने के बाद कैंसिल और क्रॉस लाइन को मिटाकर बैंक से एक बड़ी रकम निकाल ली गयी …. पूरा मामला सीसी टीवी में कैद हो गया है हालांकि मामले की शिकायत होने पर पुलिस जांच एंव कार्यवाही की बात कही है। शहर के तिरंगा कॉम्प्लेक्स में एक मोबाइल शॉप पर बैठकर स्कीम बताते हुए व कैंसिल चेक लेते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ यह व्यक्ति अपने आपको कोटक महिंद्रा का कर्मचारी बताता है और स्वेप मशीन लगाने के लिए फॉर्मेलिटी पूरी करवाता है वही बैंक से पैसा निकालते व बाहर निकलकर ई-रिक्शे पर बैठते हुए सीसीटीवी में कैद हो जाता है।

नगर कोतवाली के ठीक पीछे स्थित इस दुकान मालिक को अड़तालीस हजार सात सौ रुपये का चूना लगाकर यह व्यक्ति फरार हो गया लेकिन युवक की सारी करतूत दुकान पर लगे व बैंक से पैसा निकालते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। अब आपको पूरा मामला समझाते हैं दरसल सीसीटीवी में दिख रहा यह आदमी अपने आप को कोटक महिंद्रा बैंक का कर्मचारी बताता है और स्वैप मशीन लगवाने के लिए फॉर्मेलिटी के नाम पर कुछ कागजातों के साथ एक कैंसिल चेक दुकानदार द्वारा साइन करवाकर ले जाता है। फिर कुछ घण्टों बाद दुकान मालिक सागर के मोबाइल पर रुपयों के निकलने का मैसेज आता है तब दुकान मालिक ने जब बैंक जाकर चेक देखा तो हैरान हो गया।

चेक पर क्रॉस की गई लाइन व कैंसिल लिखा हुआ सब कुछ गायब था और केवल हस्ताक्षर व धनराशि ही लिखा था। पीड़ित सागर ने बताया कि युवक अपने को कोटक महेंद्रा बैंक से होना बताकर स्वैप मशीन का स्कीम बता आधार कार्ड, बैंक के दो कैंसिल चेक की मांग की।

इससे पहले उसने स्कीम भी बताया। मैंने जैसे ही चेक निकाला वह स्वयं चेक लेकर अपने पेन से दो चेक पर कैंसिल लिखकर क्रॉस कर दिया और हस्ताक्षर करने को कहा की ये तो कैंसिल है कोई दिक्कत नही है तो मैंने हरताक्षर कर चेक दे दिया। थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल पर अड़तालीस हजार सात सौ रुपए निकलने का मैसेज आया तो मैंने बैंक को फोन कर पूछा कि ये कैसा पैसा निकाला गया है तो मैनेजर ने बताया अभी एक युवक चेक लेकर पैसा ले गया है। हाइटेक फ्रॉड के इस पूरे मामले पर जिले के एएसपी महेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जांच कराकर कार्यवाही कराई जा रही है।

LIVE TV