कुपवाड़ा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
एजेंसी/ कुपवाड़ा : जम्मू – कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में करीब दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। राज्य के लोलाब इलाके में सेना ने 4 आतंकियों के छुपे होने की जानकारी दी थी। इसके बाद पुथशाही क्षेत्र में लोगों की घेराबंदी कर दी गई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान क्षेत्र को घेर लिया और आतंकियों पर फायरिंग की।
सुरक्षाबलों पर आतंकियों की ओर से भी फायरिंग हुई। मगर सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी से इसका जवाब दिया। उल्लेखनीय है कि ये आतंकी लश्कर ए तैयबा के बताए जा रहे हैं। आतंकियों के साथ आज सुबह हुई मुठभेड़ के बाद अब सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
क्षेत्र में और आतंकियों की मौजूदगी को तलाशा जा रहा है। दूसरी ओर कुछ आतंकी छुपकर सुरक्षा बलों पर फायर कर रहे हैं मगर सुरक्षाबल भी उन पर हमला करने में लगे हैं।