काशी के महामंडलेश्वर का चैलेंज, कहा- भारत सरकार दे जिम्मेदारी तो समय पर करा देगे वर्षा वरना छोड देगे देश
गाजीपुर। हिन्दुस्तान में अगर मेरे जैसे महात्माओं की एक टीम बनाई जाय और भारत सरकार जिम्मेदारी सौपे कि बाबा जी समय पर वर्षा होनी चाहिए, फिर अगर समय पर बरसात करके नहीं दिखायेंगे तो हम देश छोड देंगे। यह दावा काशी के सिद्धपीठ हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नन्दन यति ने किया है। महामंडलेश्वर आज गाजीपुर में मठ के ब्रांच हरिहरपुर कालीधाम में पहुचे थे।
गाजीपुर के हरिहरपुर कालीधाम में चल रहे महायज्ञ में पहुचे महामंडलेश्वर भवानी नन्दन यति जी महाराज ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चैलेंज किया कि हमारे मंत्रों में बडी ताकत है, जिसका गीता में भी उल्लेख है। ऐसा हो ही नही सकता कि मेरे यज्ञ के बाद वर्षा न हो, और यदि वर्षा नही करा पाया तो यज्ञ कर्म छोड दूुंगा।
उन्होने कहा कि आज पर्यावरण रक्षा, जल रक्षा करने का एक मात्र उपाय शक्ति आराधना है, जिसमें विज्ञान छिपा है। आज धरती पर जल का संकट है। उ0प्र0 की 20 नदियां सूखने के कगार पर हैा ऐसे यज्ञ द्वारा ही समय पर बर्षा करायी जा सकती है।