मशहूर कव्‍वाल अमजद साबरी को गोलियों से भूना

कव्‍वाल अमजद साबरीकराची। दुनियाभर में मशहूर पाकिस्तानी कव्‍वाल अमजद साबरी को कुछ लोगों ने कराची के लियाकताबाद इलाके में गोलियों से भून दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 45 साल के अमजद मशहूर साबरी ब्रदर्स के मेंबर थे। इस घटना के बाद कराची में हाई अलर्ट है। पिछले साल इंडिया में वे इसलिए चर्चा में थे क्योंकि सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अपने पिता की कव्वाली ‘भर दो झोली..’  के इस्तेमाल पर उन्होंने कॉपीराइट का मुद्दा उठाया था।

कव्‍वाल अमजद साबरी जा रहे थे दोस्‍त के घर

बुधवार को कव्‍वाल अमजद साबरी अपने एक दोस्त के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान लियाकताबाद-10 चौराहे पर कुछ लोगों ने उनकी कार पर काफी करीब से गोलियां चलाईं। एडिशनल इंस्पेक्टर जनरल मुस्ताक मेहर ने बताया, “दोनों हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। उन्होंने 30 बोर की पिस्टल से साबरी पर पांच बार फायरिंग की।”  दो गोलियां साबरी के सिर और एक उनके पैर में लगी। साबरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके दोस्त को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

एरिया को सील कर दिया है और हमलावर की तलाश जारी है। साबरी को पाकिस्तान के बेहतरीन कव्वालों में एक माना जाता था। वो कुछ दिन पहले ही अमेरिका और यूरोप के कई देशों में शो करके लौटे थे।

 मशहूर कव्‍वाल थे साबरी

कव्‍वाल अमजद साबरीअमजद साबरी मशहूर कव्वाली गायक मकबूल साबरी के भतीजे थे। मकबूल का 2011 में इंतकाल हो चुका है। मकबूल साबरी ने अपने भाई गुलाम फरीद साबरी के साथ मिलकर 50 के दशक में कव्वाली ग्रुप बनाया था। अमजद इस विरासत को आगे बढ़ा रहे थे। जब भी साबरी ब्रदर्स ने एकसाथ कव्वाली गई, वे काफी चर्चा में रहे। उनकी कुछ मशहूर कव्वाली ‘भर दो झोली मेरी’, ‘तजदर-ए-हरम’ और ‘मेरा कोई नहीं तेरे सिवा’ हैं। उनकी पर्शियन भाषा की कंपोजिशन ‘नमी दनम छे मंजिल बूद’ भी काफी मशहूर हुई थी।

 विवादों में भी रहे

2014 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने ईशनिंदा के आरोपों पर जियो और एआरवाय न्यूज को नोटिस जारी किए थे। दोनों चैनल्स ने अपने मॉर्निंग शो में एक कव्वाली पेश की थी।  आरोप है कि कव्वाली में शादी का जिक्र था, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती थी। कुछ रिलीजियस फिगर्स का जिक्र भी इसमें किया गया था।  इसके बाद तारिक असद नाम के एक वकील ने कव्वाल अमजद साबरी और इसे लिखने वाले अकील मोहसिन नकवी के खिलाफ केस दर्ज कराया था।

LIVE TV