1 रुपये का ये नोट आपके पास आता है तो आप बन जाएंगे करोड़पति

नई दिल्लीकरोड़पति :भाई अब करोड़पति बनने के लिए इससे आसान तरीका शायद ही कोई होगा। आप का ये सपना एक रुपये का नोट ही पूरा कर सकता है। ये कोई मजाक की बात नहीं है बल्‍कि सच है। आइए जानते है कि कैसे एक रुपये का नोट बना सकता है करोड़पति।

जी हां एक रुपये के नोट से भी करोड़पति बना जा सकता है। इसके लिए बस आपको नोट के सीरियल नंबर पर ध्‍यान देना होगा। आपको पता है दुनिया में ऐसे कई क्रेजी लोग हैं जिनको दुर्लभ दिखने वाले नोटों को जमा करने का शौक होता है। ऐसे में अगर आपके पास डिफ्रेंट दिखने वाला नोट हो तो वो उसको लाखों करोड़ो में खरीद लेते हैं। ई कॉमर्स साइट ईबे पर ऐसा ही कुछ हो रहा है। यहां पर 1 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक की नोटों की करोड़ो में नीलामी की जा रही है।

बेच दो नोट और बन जाओ लखपति-करोड़पति

आपको पता है ईबे पर मोंटेक अहलूवालिया के सिग्‍नेचर वाला 1 रुपये का नोट 200,000 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं 1000 रुपये का नोट लगभग 1 करोड़ में बेचा जा रहा है। जो लोग इनको बेच रहें हैं उनका कहना है कि उस सीरीज के कुछ नोट पर प्रिंट के समय इंक गिर गया है और उसके सीरियल नंबर भी काफी दुर्लभ है

ये भी पढ़े :मंदाना का शादी कारनामा : GAY से हासिल की नागरिकता और GG से बनीं करोडपति

करोड़पति

रखें ध्यान ज्यादातर नोट की ईबे पर बोली लगाई जाती है। यहां पर जो ज्यादा रुपये की बोली लगाता उन्हें नोट दे दिया जाता। दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ नोट ऐसे भी हैं जिनमें दो अलग सीरियल नंबर है और उन्हें 5 से 10 हजार तक का बेचा जा रहा है। वहीं 100 रुपये के नोट की नीलामी 2,50,000 रुपये में हो रही है क्‍योंकि उसके सीरियल नंबर में 786 और 6 जीरो है। तो अगर आप भी बनना चाहते हैं लखपति-करोड़पति तो नोटों के सीरीयल नंबर पर गौर से निगाह रखें।

LIVE TV