मंदाना का शादी कारनामा : GAY से हासिल की नागरिकता और GG से बनीं करोडपति

मुंबईईरान से भारत आईईरान से भारत आई मंदाना फिल्म ‘भाग जौनी’ में काम कर चुकी हैं. हाल में उन्होंने अपने बौयफ्रैंड गौरव गुप्ता से शादी कर ली. शादी की घोषणा करने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति के साथ तसवीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मंदाना गुप्ता.’

वैसे,  कोर्ट मैरिज करने वाली मंदाना की यह पहली शादी नहीं है. इस से पहले उन्होंने 2011 में ललित तेहलान से शादी की थी. हालांकि यह शादी लंबी नहीं चली क्योंकि शादी के बाद उन्हें अपने पति के गे होने की खबर मिली. बहरहाल, कुछ लोगों ने कहा कि मंदाना ने पहली शादी सिटिजनशिप के लिए की थी. एक तरह से पहली शादी उन्होंने अपने फायदे के लिए की और काम निकल जाने के बाद गे वाला विवाद पैदा किया.

ये भी पढ़े :ये हसीनाएं एक जॉब से कमा रही है करोड़ो रुपये

खैर, सच जो भी हो, उम्मीद है कि मंदाना की इस दूसरी शादी में कोई अड़चन नहीं आएगी.

LIVE TV