लिव इन रिलेशन में 13 साल साथ रहने के बाद अलग हुआ ये कपल
चेन्नई| लगभग 13 साल साथ रहने के बाद एक्टर कमल हासन और गौतमी ताडिमल्ला ने अलग होने का फैसला किया है।
गौतमी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों के रास्ते कभी साथ न आ पाने वाली हालत में पहुंच चुके थे और उन्हें इस सच्चाई को मानने में लंबा समय लगा।
यह भी पढ़ें; फराह ने शाहरुख़ को कुछ इस अंदाज में किया ‘बर्थडे विश’
कमल हासन और गौतमी का रिश्ता
गौतमी ने अपने ब्लॉग में लिखा, “यह कहना मेरे लिए दिल तोड़ देने वाला है कि मैं और मिस्टर हासन अब साथ नहीं हैं। 13 साल साथ रहने के बाद, यह मेरी जिंदगी का अब तक का सर्वाधिक तकलीफदेह फैसला है।”
यह भी पढ़ें; IFFI से आउट हुई पाकिस्तानी फिल्म
गौतमी और हासन ने शादी नहीं की थी। दोनों एक ही छत के नीचे करीब 13 साल रहे।
गौतमी ने लिखा, “एक प्रतिबद्ध रिश्ते में किसी के लिए भी यह स्वीकार कर पाना आसान नहीं होता कि उनके रास्ते कभी न मिलने के लिए जुदा हो चुके हैं और उनके सामने बस एक ही रास्ता है कि या तो वे अपने सपनों से समझौता कर लें या अकेलेपन के सच को स्वीकार करते हुए आगे बढ़ें।”
उन्होंने कहा, “इस तकलीफदेह सच्चाई को मानने और इस नतीजे तक पहुंचने में मुझे बहुत लंबा समय, कम से कम दो साल का समय लगा।”
गौतमी ने लिखा कि वह हमेशा कमल हासन की प्रशंसक रहेंगी और उनकी उपलब्धियों को सराहती रहेंगी। उन्होंने लिखा है कि बतौर कास्ट्यूम डिजाइनर उन्होंने कमल हासन से बहुत कुछ सीखा।