फराह ने शाहरुख़ को कुछ इस अंदाज में किया ‘बर्थडे विश’

फराह खानमुंबई| किंग खान की सबसे अच्छी दोस्त कोरियोग्राफर/निर्देशक फराह खान का उनके परिवार के साथ भी काफी अच्छा संबंध है।

इस फिल्मोद्योग में संघर्ष के दिनों से लेकर बेटे अब्राहम के जन्म तक शाहरुख़ ने फराह के साथ सबकुछ साझा किया है।

यह भी पढ़ें; Birthday Special : इस फिल्म के बाद शाहरुख़ ने पूरी दुनिया को बनाया अपना दीवाना

हाल ही में शाहरुख़ के 51वें जन्मदिन पर फराह ने एक कोलाज साझा किया, जिसमें उनकी दोस्ती की कुछ अलग-अलग तस्वीरें हैं।

यह भी पढ़ें; शादी के बाद लीसा नई लव स्टोरी के लिए एक्साइटेड

फराह खान ने शेयर की तस्वीरें

इसके साथ फराह ने लिखा,”10 लाख स्मृतियां, 1000 सपने, और सैकड़ों आपस के मजाक। दोस्ती इन्हीं सब से बनी है। शाहरुख को जन्मदिन की बधाई।”

शाहरुख़ फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ का इंतजार कर रहे हैं। यह अगले साल रिलीज होने वाली है।

 

LIVE TV