सिनेमा जैसी झकास क्वालिटी चाहिए, तो अपनाएं यह कैमरा
नई दिल्ली| जापान की इमेंजिग उत्पाद बनाने वाली कंपनी कैनन ने शुक्रवार को ईओएस 5डी मार्क 4 कैमरा बाजार में उतारा, जिससे सिनेमा जैसी गुणवत्ता वाले 4के वीडियो तथा बेहतरीन स्टिल तस्वीरें उतारी जा सकती हैं।
कंपनी कैनन
ईओएस 5डी मार्क 4 कैमरा शूट की जानेवाली 4के वीडियो का फ्रेम रेट 30 फ्रेम प्रति सेकेंड है तथा इसका रेजोल्यूशन 4096 गुणा 2160 है और इसकी एस्पेक्ट रेशियो 17:9 है, जो सिनेमा स्क्रीन के बराबर है।
कैनन इंडिया के अध्यक्ष काजूटाडा को बायाशी ने यहां बताया, “कैनन ईओएस 5डी रेंज के प्रत्येक उत्पाद के साथ हम उद्योग में विशेषज्ञता प्राप्त करते जा रहे हैं। ईओएस 5डी मार्क 4 अब तक का सबसे बहुउपयोगी ईओएस है– जो भारत में फोटोग्राफी की दुनिया में क्रांति लाने वाला है।”
ईओएस 5डी मार्क 4 (केवल बॉडी) की कीमत 2,54,995 रुपये है और यह बाजार में आठ सितंबर से उपलब्ध होगा।
यह कैमरा दो एल सीरिज के किट लेंस के साथ उपलब्ध होगा।
यह कैमरा 30.4 मेगापिक्सल का फुल फ्रेम, उच्च संवेदनशील सेंसर युक्त है। इसमें डिजिट सिक्स प्लस प्रोसेसर लगा है और कम रोशनी में शूटिंग के लिए नोयाज प्रोसेसिंग अलगोरिथम का प्रयोग किया गया है, ताकि बेहतरीन तस्वीरें आएं।
ईओएस 5डी मार्क 4 इनबिल्ट वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी (नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन) क्षमता युक्त है।