औली में संपन्न हुई शाही शादी, फिर मचा बवाल

औली में 200 करोड़ की लागत से संपन्न हुई गुप्ता बंधुओं के बेटों के शाही शादी से स्थानीय लोग खफा है। लोगों का कहना है कि शादी समारोह को देखने पहुंचे स्थानीय लोगों को पानी तक के लिए भी नहीं पूछा गया।

औली

रविग्राम गांव की महिलाओं ने कहा कि उनके गांव के बीचों बीच स्थित हैलीपेड पर 18 से 23 जून तक गुप्ता बंधुओं के हेलीकॉप्टर दिनभर आवाजाही कर रहे थे, जिससे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण हो रहा था।

ग्रामीणों ने औली में वेडिंग डेस्टिनेशन को देखते हुए हेलीकॉप्टरों की अत्यधिक आवाजाही पर कोई आपत्ति नहीं जताई। लेकिन शादी समारोह के दौरान उन्हें औली में पानी तक के लिए नहीं पूछा गया।

जानें ऐसा क्या काम किया 103 साल की बुजुर्ग महिला ने जो आज के युवा भी न कर पाएंगे

सावित्री देवी, गुड्डी देवी और कुंती देवी का कहना है कि अन्य गांवों के ग्रामीणों के साथ वे भी शादी समारोह को देखने के लिए वे औली पहुंचे थे, लेकिन उन्हें पानी तक के लिए नहीं पूछा गया।

उत्तराखंड के औली में हुई गुप्ता बंधुओं अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की 200 करोड़ रुपए के बजट में हुई शादी की चर्चा पूरी दुनिया में रही।

LIVE TV