ओ.पन्नीरसेल्वम ने ली तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ

ओ.पन्नीरसेल्वमचेन्नई| तमिलनाडु की दिवगंत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद वित्तमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जयललिता के निधन के दो घंटे के भीतर पन्नीरसेल्वम को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के विधायक दल का नेता चुना गया।

ओ.पन्नीरसेल्वम माने जाते हैं जयललिता के उत्तराधिकारी

उन्हें राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

पन्नीरसेल्वम तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं।

शपथ ग्रहण के दौरान, पिछली बार की तरह भावुक होने के बजाय पन्नीरसेल्वम इस बार शांत नजर आए। वह अपनी जेब में जयललिता की फोटो भी रखते नजर आए।

LIVE TV