एसएसबी और पुलिस की संयु्क्त टीम को मिली सफलता, पकड़ा गया हेरोइन तस्कर
Report- Anil Tiwari
सिद्धार्थनगर- सिद्धार्थनगर जिले में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के तहत एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साथ ही उसके पास से लगभग 53 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। जिसकी अंतररास्ट्रीय बाजार में कीमत 53 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस नर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कारवाही में जुट गई है ।
सिद्धार्थनगर जिले में मुखबिर की सूचना पर एसएसबी व पुलिसकर्मियों ने एक साथ जिलाधिकारी कार्यालय के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया । इस युवक की जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग 53 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 53 लाख रुपये बताई जा रही है । पकड़ा गया तस्कर का नाम संजीव कुमार है जोकि बाराबंकी जिले के जैदपुर थानाक्षेत्र के टिकरा उस्मा गाव का रहने वाला है ।
समाज सेवी नानाजी देशमुख को मरणोपरांत राष्ट्रपति देंगे भारत रत्न…
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है । इस पूरी कार्यवाही में 43 वी बटालियन एसएसबी के जवानों का खासा सहयोग रहा ।