पेरिस में कंकालों की गुफा तक पहुंची ये लड़की, मिला जिंदगी का बड़ा सबक

cp8gvjs1पेरिस। एलिसन नाम की विदेशी लड़की ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद में कोई सोच भी नहीं सकता है। 13 अक्‍टूबर की रात एलिसन एक ऐसे सफर पर निकलीं, जिसके बारे में उन्होंने अपने पिता से कहानियां सुनी थीं। एलिसन के पिता कहते थे कि पेरिस में एक सकरीली गुफा है, जिसका रहस्‍य आज तक कोई नहीं जान पाया। कारण यह रहा कि कोई बचकर वापस ही नहीं आया।

एलिसन कहती हैं कि मेरे दो सपने थे, जिनको मुझे सच होते हुए देखना था। जब वो निकलीं तो उनके  दिमाग में दो ही बातें चल रही थीं कि अगर यह जगह सच में हुई तो उनके दोनों सपने सच हो जाएंगे। पहला, इंडियाना जोन्‍स फिल्‍म की तरह किसी रहस्‍यमयी दुनिया को पार करना और दूसरा सर्फिंग (लकड़ी के तख्‍त पर तैरना) करना।

इसके बाद वो अपने सफर के बारे में बताना शुरू करती हैं, जो कि शुरू होने से पहले ही डरावनी कहानी की तरह नजर आता है। वह बताती है कि जब वे उस गुफा में प्रवेश करती हैं तो लगता है कि सबकुछ बहुत आसान होने वाला है। लेकिन जैसे-जैसे वो आगे बढ़ती हैं खतरा भी बढ़ता जाता है।

किसी फिल्‍म की तरह गुफा के रास्‍ते बंद हो जाते हैं और बस एक ही रास्‍ता होता है। वहां पानी की एक छोटी सी धारा धरती के नीचे की ओर जा रही होती है।

एलिसन

एलिसन कहती हैं कि उन्‍हें यह देख बहुत खुशी होती है कि उनका सर्फिंग करने का सपना अब सच हो सकता है, इसलिए वो बहुत ही उत्‍साह से भर जाती हैं। लेकिन ऐसा इसलिए होता है, क्‍योंकि वो आने वाले खतरे से अनजान होती हैं।

इस पूरे सफर का वीडियो उनके साथी बना रहे होते हैं। एलिसन यह निश्‍चय करती हैं कि आगे इसी रास्‍ते से सभी जाएंगे। इसलिए वो सिर्फ बिकनी पहन कर सर्फिंग बोर्ड के सहारे आगे बढ़ना शुरू कर देती हैं।

जैसे ही वो आगे बढ़ती हैं पानी की धार तेज हो जाती है और गुफा सकरी होती जाती है। यही नहीं पानी भी बहुत ठंडा हो जाता है। सफर काफी खतरनाक होने लगता है और वीडियोग्राफी बंद कर सब अपनी जान बचाने की सोचने लगते हैं।

लेकिन किसी का भी कोई जोर नहीं चलता है और सभी पानी के सहारे धरती से 150 मीटर नीचे पहुंच जाते हैं। एलिसन बहते-बहते उस जगह पहुंच जाती हैं, जिसका जिक्र उनके पिता कहानियों में किया करते थे। यह जगह नर्क के समान होती है और तरफ सिर्फ इंसानों के कंकाल ही नजर आते हैं। सभी डर जाते हैं वहां का पूरा माहौल बेहद संजीदा हो जाता है।

तब सभी के दिमाग में बस एक ही बात होती है कि एडवेंचर तो जीवन में बहुत कर लेंगे, लेकिन इस समय जान बचाकर बाहर निकलना बहुत जरूरी है। सभी रास्‍ता खोजते हैं और प्रयास कर बाहर सुरक्षित निकल आते हैं।

लेकिन जब वे बाहर आते हैं तो एक-दूसरे का चेहरा देखते हैं और खुश हो जाते हैं। खुशी इस बात की थी कि वे सुरक्षित हैं और उन्‍होंने एक पहेली को सुलझा दिया है। एलिसन कहती हैं कि लोग कोई भी एडवेंचर करें लेकिन यहां कभी नहीं जाएं।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=zv_GAYdXD0U]

LIVE TV