एयर इंडिया के सर्वर पर हुआ साइबर हमला, कई जरूरी दस्तावेजों के चोरी होने का आरोप

एक ओर जहां दुनिया कोरोना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही है वहीं दूसरी ओर कई लोग इस महामारी को अवसर मान सेंध लगाने में लगे हुए हैं। अधुनिकरण के चलते दुनिया इतनी आगे हो चुकी है जिसके कारण ऑनलाइन फ्राड व साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन यानी शुक्रवार को एयर इंडिया के पूरे सर्वर पर साइबर हमले को अंजाम दिया गया। एयर इंडिया के अनुसार इस साइबर हमले के माध्यम से हैकर्सों के द्वारा विश्व के करीब 45 लाख यात्रियों का डाटा चुरा लिया गया। इसमें क्रेडिट कार्ड व पासपोर्ट आदि का भी डाटा शामिल है।

अपने सर्वर पर हुए साइबर हमले को लेकर एयर इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हैकरों ने सैकड़ों यात्रियों की निजी जानकारियां हासिल कर ली हैं। पैसेंजर सर्विस सिस्टम से चुराए गए डाटा में क्रेडिट कार्ड व पासपोर्ट का विवरण भी शामिल है। इससे पूरे विश्व के करीब 45 लाख यात्री प्रभावित हो सकते हैं। यदि बात करें एयर इंडिया के द्वारा जारी किए गए बयान की तो उसमें कंपनी ने बताया कि हमारे पैसेंजर सर्विस सिस्टम में यात्रियों की निजी जानकारियां स्टोर रहती हैं। इस पर हाल ही में साइबर हमला हुआ है। इस कारण कुछ यात्रियों का निजी डाटा हैकरों ने हथिया लिया है। 

LIVE TV