
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में चार वर्ष की एक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बदमाश बच्ची को उस समय उठा ले गए, जब वह घर के बाहर मां के साथ सो रही थी।
बच्ची से दुष्कर्म कर बदमाशों ने उसे शनिवार सुबह घर से दूर जंगल में फेंक दिया, जहां ग्रामीणों को वह लहूलुहान अवस्था में पड़ी मिली।
पीड़ित के परिजनों ने चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बच्ची को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया, जहां मेडिकल कालेज अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर, इस घटना के आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया।
पुलिस के मुताबिक, पिलखुवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित परिवार रात घर से बाहर सोया हुआ था। मां के पास सोई चार साल की बच्ची को गुरुवार रात हैवान उठा ले गए। सुबह वह घर से करीब 500 मीटर दूरी पर खेत में नाजुक हालत में मिली। यह देखकर गांव में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेज दिया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
इस घटना से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने शीघ्र ही दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। एसपी का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।