
रिपोर्ट–नवीन शुक्ला
देहरादून। गैरसैंण को लेकर जहां एक तरफ आंदोलनकारी आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं अब उत्तराखंड क्रांति दल ने भी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर सरकार द्वारा गैरसैण में बाहरी व्यक्तियों को भूमि खरीदने की अनुमति देने का विरोध किया। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता के साथ छलावा कर रही हैं यह एक पहाड़ी राज्य हैं और यहां की राजधानी गैरसैंण होनी चाहिए थी।
एक बार फिर राजस्थान में पाकिस्तान से आए रेगिस्तानी टिड्डियो का हुआ भयानक हमला…
लेकिन अभी तक सरकार ने उस पर कोई काम नहीं किया है साथ ही सरकार ने कैबिनेट में बाहरी व्यक्तियों को जमीन खरीदने की अनुमति दे दी है।
इसका विरोध करता है यदि सरकार जल्द से जल्द इस को नहीं बदलती है तो उत्तराखंड क्रांति दल सड़कों पर उतरेगा और सरकार का विरोध करेगा साथ ही भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी तंज कसते हुए कहा जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने गैरसैण के लिए कुछ नहीं किया लेकिन आप वह गैरसैण के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।