नई दिल्ली। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में सांसद ई अहमद को दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत आनन-फानन में स्ट्रेचर पर रखकर एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संसद में अभिभाषण चल रहा था और उसी दौरान अचानक अहमद की तबीयत बिगड़ गई। उनसे मिलने सभी दल हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं।
कौन है इ अदमद
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के नेता ई अहमद को आरएमएल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अहमद का हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी अहमद के स्वास्थय की जानकारी ली है।
ई अहमद इंडियन यूनियन मुस्मिलम लीग के वरिष्ठ नेता और इस समय प्रेसिडेंट है।
अहमद केरल से सांसद है साथ ही वे मनमोहन सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं वे 78 साल के हैं।