इस सीरियल के लिए सुलगते फर्श पर नृत्य कर रहीं है रुपाली गांगुली, कहा-बिल्कुल भी दर्द महसूस नहीं हो रहा…

साराभाई वर्सेज साराभाई में मोनिशा के किरदार से सबको हंसाने वाली टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री रुपाली गांगुली जल्द ही स्टार प्लस के नए शो ‘अनुपमा’ के जरिए अपना एक नया रुप दिखाने जा रहीं है. इसके लिए उन्होंने खूब पसीन बहाया है. इस शो में वे एक मां का किरदार निभाएंगी जिसमें एक खूबी है जिसे वे छुपा कर रखतीं हैं. किसी को पता नहीं होता कि उनमें एक पेशेवर कथक नर्तकी छुपी हुई है.

रुपाली

इसलिए खुद को इस किरदार में ढालने के लिए रुपाली अहमदाबाद के सूर्य मंदिर में कथक की तैयारी कर रही हैं. जहां एक तरफ इस मंदिर के तपते फर्श पर चलना मुश्किल है वहीं रुपाली नंगे पांव कथक कर रही हैं. इसमें उन्हें कोई तकलीफ नहीं, बल्कि करने में मजा आ रहा है.

अपनी तैयारियों को लेकर वह बहुत ज्यादा उत्साहित हैं और जल्द से जल्द वह इस धारावाहिक के टीवी पर प्रसारण का इंतजार कर रही हैं। अपने काम के बारे में उत्साहित होकर वह कहती हैं, ‘आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन मुझे नंगे पैर रहना बहुत पसंद है इसलिए सूर्य मंदिर के सुलगते फर्श पर मुझे नृत्य करने में भी बहुत मजा आ रहा है। हालांकि मेरे पैर उस जलते फर्श पर चढ़ने से बहुत जल रहे थे लेकिन मुझे तकलीफ नहीं हो रही थी। मैं अपने काम का पूरी तरह से मजा ले रही थी और मुझे बिल्कुल भी दर्द महसूस नहीं हो रहा था। उसके बाद भी मैं लगातार शूटिंग करती रही। मुझे आशा है कि दर्शकों को भी मेरा काम पसंद आएगा।’

रुपाली टीवी के कई लोकप्रिय धारावाहिकों और रियलिटी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। धारावाहिक ‘संजीवनी’ के पहले सीजन में रुपाली को डॉक्टर सिमरन के नकारात्मक किरदार में देखा गया था। इसके लिए उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड के लिए नामित भी किया गया था। धारावाहिक साराभाई वर्सेज साराभाई में भी उनके कॉमिक किरदार को बहुत सराहना मिली थी।

 

LIVE TV