शेखर कपूर और पत्नी सुचित्रा के विवाद में उनकी बेटी ने तोड़ी पहली बार चुप्पी, कहा-मैं खुद बात कर सकती हूं…
हिंदी सिनेमा के मंझे हुए निर्माता और निर्देशक शेखर कपूर की फिल्मों की हर कोई तारीफ़ करता है. मिस्टर इंडिया फिल्म के बाद लोकप्रियता उनके कदम चूमने लगी. लेकिन उनकी असल जिंदगी में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है. उनका पत्नी सुचित्रा कृष्णमूर्ति के साथ प्रापर्टी का केस चल रहा है जिसमें एक नया मोड़ आ गया है. सुचित्रा ने शेखर के खिलाफ फैमिली कोर्ट में एक मुकदमा दायर किया था जिसमें उन्होंने अपनी बेटी कावेरी के हक की जायदाद मांगी है. अब इस बात पर कावेरी ने आखिर चुप्पी तोड़ी है.
शेखर और सुचित्रा की बेटी 19 साल की है और उनका कहना है कि वह इन सब मामलों को अच्छे से समझती हैं। कावेरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘मैं वर्षों से अपने माता-पिता के इस झगड़े से दूर हूं, और मैं उनके बीच में किसी भी बात पर अपनी बात नहीं रखना चाहती थी। लेकिन कल जब मैंने देखा कि मीडिया में इस केस को लेकर मेरा नाम उछाला जा रहा है, जोकि मेरी मां और मेरे पिता के बीच की बात है।’
पेपर लीक होने पर विद्यार्थियों का विरोध, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
कावेरी इस केस में अपना नाम घसीटे जाने पर बहुत दुखी हैं। वह कहती हैं, ‘मैं सबसे एकदम खुले शब्दों में कह देना चाहती हूं, कि मेरा मेरे पिता मिस्टर शेखर कपूर के साथ बहुत ही मजबूत और प्यारा रिश्ता है। मैं इस बात से बहुत आहत हुई हूं, कि इस मामले में मेरा नाम घसीटा गया। मैं अब 19 साल की हूं, और अपने मुद्दों के बारे में मैं खुद बात कर सकती हूं। मेरे पास मेरे माता-पिता के इस केस में या फिर उनके किसी भी केस में करने के लिए कुछ भी नहीं है।’
बता दें कि जायदाद के एक बड़े हिस्से को लेकर सुचित्रा और शेखर के बीच में पिछले तीन साल से विवाद चल रहा है। सुचित्रा के अनुसार उन्होंने कई बार शेखर से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ठीक से प्रतिक्रिया नहीं दी। इसलिए मजबूरी में सुचित्रा को शेखर पर केस करना पड़ा। फिलहाल उस प्रॉपर्टी के एक हिस्से को फिल्म अभिनेता कबीर बेदी अपने इस्तेमाल में ले रहे हैं।