उड़ता पंजाब के बाद अब इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे अभिषेक चौबे

मुंबई। फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के बाद डायरेक्टर अभिषेक चौबे अपनी नई फिल्म की तैयारी में जुट गए हैं। अभिषेक फिल्म इश्किया की तीसरी कड़ी बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अगले साल इश्किया-3 की शूटिंग शुरू करेंगे।

इश्किया-3

फिल्म इश्किया और डेढ़ इश्किया के बाद इस फिल्म में भी अरशद वारसी (बब्बन) और नसीरुद्दीन शाह (खालुजान) नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें; ‘बार बार देखो’ का ट्रेलर लांच, पानी में रोमांस करते नजर आए सिद्धार्थ और कटरीना

इश्किया-3 में नजर आएंगे अरशद

खबरों के मुताबिक अरशद ने भी यह कन्फर्म कर दिया है कि इश्किया-3 बनेगी। उन्होंने कहा कि उनकी अभिषेक के साथ फिल्म के बारे में बात हुई है।

यह भी पढ़ें; फिर फंसे सलमान खान, अब सुप्रीम कोर्ट में होगा किस्‍मत का फैसला

इससे पहले इश्किया में अरशद और नसीरुद्दीन के अपोजिट विद्या बालन नजर आई थीं और डेढ़ इश्किया में हुमा कुरैशी और माधुरी दीक्षित ने एक्टिंग के जलवे बिखेरे थे। इश्किया-3 में अभी किसी एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें; बाजीराव की मस्तानी अब करेंगी शाहरुख के साथ रोमांस

ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रहीं और फिल्म के किरदारों ने भी लोगों के दिल जीत लिए थे।

अरशद वारसी ‘मुन्नाभाई-3’, ‘टोटल धमाल’, गोलमाल-4 जैसी फिल्मों के सीक्वल में भी नजर आएंगे।

LIVE TV